- लखनऊ में रिव्यू बैठक में शामिल होंगे नगर निगम के अधिकारी

GORAKHPUR: स्टेट गवर्नमेंट द्वारा गोरखपुर को स्मार्ट एंड सेफ सिटी बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद में नगर निगम जुट गया है। सिटी को स्मार्ट एंड सेफ बनाने के लिए नगर निगम के अफसरों को लखनऊ बुलाया गया था। पहले से ही स्मार्ट सिटी स्कीम में शामिल सूबे के दस नगर निगमों में चल रहे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू करने के लिए बुलाई गई बैठक सात अन्य नगर निगमों के अफसरों के साथ भी की जाएगी। इन निगमों के अफसर बैठक में शामिल होने के बाद अपने शहर के लिए बेहतर प्रोजेक्ट्स तैयार कर सकेंगे।

होगा प्रोजेक्ट्स का रिव्यू

गोरखपुर समेत प्रदेश के सात निगमों को प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट एंड सेफ सिटी बनाने की घोषणा की गई है। बजट भी तय कर दिया गया है। लेकिन आवंटन प्रोजेक्ट्स के हिसाब से किया जाएगा। प्रदेश सरकार से बजट हासिल करने के लिए निगमों को कार्यो के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर भेजना होगा। लखनऊ में होने वाली रिव्यू बैठक में प्रोजेक्ट्स तथा उससे जुड़ी बारीकियों की जानकारी होगी जिसके आधार पर योजनाएं बनाई जा सकेंगी। साथ ही यह भी जानकारी हो जाएगी कि पहले से घोषित स्मार्ट सिटी में योजनाओं को कैसे संचालित किया जा रहा है। साथ ही क्या-क्या कठिनाइयां पेश आ रही हैं। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र ने बताया कि पहले से स्मार्ट सिटी घोषित दस निगमों में चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर रिव्यू बैठक लखनऊ में होगी। मीटिंग में गोरखपुर नगर निगम के अफसर भी शामिल होंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना पर विमर्श किया जाएगा।

Posted By: Inextlive