GORAKHPUR: कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने औद्योगिक ईकाइयो का निरीक्षण किया। गीडा सभागार में उद्यमियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद सतत प्रक्रिया वाले उद्योगों को चालू करने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उद्यमियों को कच्चा माल लाने, उत्पादों की सप्लाई आदि की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालक अधिकरी गीडा एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वे फेजवाइज इंडस्ट्रीज की सूची तैयार करें व लेबर, रॉ मेटेरियल एवं प्रोडक्ट का मूवमेंट प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि एक साथ सभी उद्योगों को संचालित नहीं किया जा सकता है। उद्यमी अपने कम से कम श्रमिक लगाएं। सभी श्रमिक एक साथ न लगें और उन श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है। यह भी सुनिश्चित हो कि उनकी रहने की व्यवस्था भी अन्यत्र न हो तथा उनके आने-जाने के लिए निश्चित कार्य क्षेत्र इंगित करते हुए पास जारी किए जाएं ताकि वे इधर-उधर पास लेकर न जाने पाएं।

कर्मचारियों को करें अवेयर

कमिश्नर ने कहा कि श्रमिकों को साबुन से हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के संबंध में जागरूक किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना से संबंधित बैनर लगाए जाएं ताकि कोरोना के लक्षण दिखने होने पर सीएमओ या अन्य संबंधित अधिकारी को सूचित कर सकें। बैनर पर संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर एवं कोरोना के लक्षण तथा बचाव आदि को अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को छूपाने की आवश्यकता नही है और न ही घबराने की जरूरत है बल्कि तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचें ताकि इसके निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित हो क्योंकि बचाव ही इसका उपाय है।

Posted By: Inextlive