- कर्नाटका के जवाहर नवोदय विद्यालय में टीचर थीं किरन सिंह

- केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर ट्रांसफर किए रुपए

GORAKHPUR:

जवाहर नवोदय विद्यालय की रिटायर टीचर के एकाउंट से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। शिकायत सामने आने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने 48 घंटे के भीतर उनके एकाउंट में रुपए की वापसी कराई। करीब 50 हजार रुपए वापस मिलने पर महिला टीचर ने एसएसपी सहित पूरी टीम का आभार जताया। गुरुवार को एसएसपी आफिस पहुंची। महिला ने एसएसपी से कहा कि मेरे जिले की क्राइम ब्रांच की टीम इतनी सतर्क और सजग है। इसके लिए मैं आप को और अपनी की साइबर क्राइम टीम की कृतज्ञता जताते हुए आभार प्रकट करती हूं।

एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने की कार्रवाई

कैंट एरिया के मोहद्दीपुर स्थित नारायण आश्रम में रहने वाली किरन सिंह कर्नाटका के चित्रदुर्गा जवाहर नवोदय विद्यालय में टीचर थीं। 2017 में वह रिटायर हुई हैं। उनके पति सुरेंद्र प्रताप नारायण एयरफोर्स से रिटायर हुए थे। किरन सिंह का बैंक एकाउंट आईसीआईसीआई की ब्रांच में है। 11 नवंबर को उनके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया। उसने बताया कि केवाईसी अपडेट करना है। फोन करने वाले उनसे पिन कोड पूछ लिया। कोड मिलने पर जालसाजों ने रुपए का ट्रांसजेक्शन कर लिया। महिला टीचर ने तत्काल इसकी सूचना एसएसपी को दी। उनके निर्देश पर कार्रवाई में जुटी साइबर सेल ने 13 नवंबर को करीब 50 हजार रुपए की वापसी कर दी।

Posted By: Inextlive