- बिजली बिल में मिल सकेगी प्रति दिन के खपत की जानकारी

GORAKHPUR: बड़े कंज्यूमर्स का बिल गड़बड़ न हो इसके लिए बिजली विभाग ने नया रास्ता निकाला है। इनका बिल सही बने और लोड की गणना सही हो इसके लिए एमआरआई बिलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कंज्यूमर्स को काफी फायदा होगा। उनका बिल किसी दिन औसत से अधिक होने पर उस दिन की खपत को सिस्टम खुद अंकित कर देगा। यही नहीं कंज्यूमर ने किस दिन कितनी बिजली खपत की है, इसकी पूरी जानकारी भी बिल में रहेगी।

10 केवी के कनेक्शन पर सुविधा

महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने बताया कि ये योजना बड़े कंज्यूमर्स के लिए लागू की गई है। इसके सफल होने पर सबसे अधिक फायदा कंज्यूमर्स को होगा। क्योंकि बिल में कहां गड़बड़ी आई है व प्रतिदिन कितनी बिजली औसतन खर्च हो रही है, इसकी पूरी जानकारी बिल में रहेगी। इसके अलावा अगर किसी कंज्यूमर के बिल में अचानक गड़बड़ी आती है तो तत्काल कंप्यूटर में रीडिंग देखकर उसे सही किया जा सकेगा। इससे कर्मचारियों को रीडिंग के लिए व कंज्यूमर्स को बिल सही कराने के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा।

Posted By: Inextlive