शाम 5 बजे तक 73.94 फीसदी वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में काउंटिंग होगी।


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। इसमें 73.94 परसेंट लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गोरखपुर में चुनाव के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन भी देर शाम तक मुस्तैद रहा। सभी 17 जिलों से आने वाली मतपेटियों को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से गोरखपुर यूनिवर्सिटी की कॉमर्स बिल्डिंग में काउंटिंग होगी। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए गोरखपुर समेत सभी 17 जिलों में 40,164 वोटर्स रजिस्टर्ड थे। गोरखपुर में 6170 वोटर्स को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना था। शुरुआत सुस्त, बाद में पड़े वोट
शिक्षक चुनाव के लिए वोट पडऩे की रफ्तार पहले दो घंटों में काफी सुस्त नजर आई। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के बाद 10 बजे तक महज 10 फीसदी वोटर्स ही पोलिंग बूथ तक पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मगर इसके बाद थोड़ा तेजी आई और अगले दो घंटों में करीब 20 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई। इसके बाद के दो घंटों में सबसे ज्यादा वोटर्स सेंटर्स तक पहुंचे और 12 से 2 बजे के बीच करीब 30 परसेंट वोट डाले गए। आखिरी घंटे में वोटर्स का कोई खास रिस्पांस नहीं रहा और आखिरी के एक घंटे में महज दो परसेंट ही पोलिंग हो पाई।कमिश्नर ने लिया जाएगा शिक्षक निर्वाचन के मतदान को देखते हुए कमिश्नर जयन्त नार्लिकर के साथ दूसरे अधिकारियों ने मतदान स्थलों का जायजा लिया। कमिश्नर डीबी इंटर कॉलेज, जुबली इंटर कॉलेज और डीएवी डिग्री कॉलेज पर बने पोलिंग सेंटर्स तक पहुंचे और वहां पर जिम्मेदारों से जानकारी ली। डीएम के विजयेंद्र पांडियान ने भी आसपास के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।

यह रहा पोलिंग परसेंट
गोरखपुर 63.94
देवरिया 72.42
अंबेडकर नगर 74.55
अमेठी 70.49
आजमगढ़ 73.49
बस्ती 78.63
फैजाबाद 72.42
कुशीनगर 79.97
महराजगंज 76.51
संत कबीरनगर 75.1
सिद्धार्थनगर 79.78
सुल्तानपुर 61.9
बलरामपुर 75.07
बहराइच 72.62
गोंडा 67.06
श्रावस्ती 83.19
मऊ 80.59
कुछ ऐसे हुई पोलिंग
10 बजे 10.62 परसेंट
12 बजे 32.66 परसेंट
2 बजे 59.12 परसेंट
4 बजे 71.36 परसेंट
5 बजे 73.94 परसेंट

'गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है। शाम पांच बजे तक 73.94 परसेंट पोलिंग हुई है। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से गोरखपुर यूनिवर्सिटी की कॉमर्स फैकेल्टी में काउंटिंग होगी।'- के विजयेंद्र पांडियान, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम

Posted By: Gorakhpur Desk