यूपी के गोरखपुर की रहने वाली सीबीएसई टाॅपर मेधावी दिव्‍यांगी त्रिपाठी दिल्‍ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को प्रधानमंत्री बॉक्‍स में बैठकर देखेंगी। दिव्‍यांगी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बायोलॉजी संवर्ग में देश में पहला स्थान हासिल किया था।

गोरखपुर (एएनआई)। गोरखपुर में सीबीएसई कक्षा 12 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली दिव्यांगी त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें देश के अन्य मेधावी स्टूडेंट भी बुलाए गए हैं। दिव्‍यांगी राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को प्रधानमंत्री बॉक्‍स में बैठकर देखेंगी। दिव्यांगी त्रिपाठी ने सरकार से आमंत्रण मिलने पर कहा, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह सरकार द्वारा शुरू की गई बहुत अच्छी पहल है। समाज के सभी वर्गों के छात्रों को बिना किसी भेदभाव के चुना जाता है।

Gorakhpur: Divyangi Tripathi, who had topped Class XII CBSE exam last year by scoring 99.6 % marks has been invited to witness Republic Day parade from Prime Minister's Box in Delhi alongwith other meritorious students.
She says, "I am very excited to watch the parade." pic.twitter.com/2HIjs9vAnJ

— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2021


मुझे इस तरह के निमंत्रण की कभी उम्मीद नहीं थी
दिव्यांगी ने यह भी कहा कि मुझे इस तरह के निमंत्रण की कभी उम्मीद नहीं थी, मुझे बहुत खुशी हुई है। यह दिन मेरे लिए काफी अच्छा होगा। मुझे लगता है कि यह अन्य छात्रों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। दिव्यांगी ने यह भी कहा कि इस आमंत्रण के मिलते ही उनके परिवार वाले खुशी से झूम उठे। वहीं यह खबर जैसे-जैसे उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को हो रही है वे उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि गोरखपुर की दिव्यांगी त्रिपाठी ने पिछले साल सीबीएसई की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Posted By: Shweta Mishra