कोरोना वार्ड को लेकर तैयारियां मुक्कमल

GORAKHPUR: कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में है। जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे हास्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके लिए अलग से नर्स, स्टाफ समेत डाक्टर्स की तैनाती की गई है। जिन डाक्टर्स, नर्स व स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। उनकी छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। बगैर सीएमओ के अनुमति के ये अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे। इन सभी पूरी निगरानी सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी कर रहे हैं।

पेशा ही सेवा है

जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कालेज व रेलवे हास्पिटल में बने आईसोलेशन वार्ड सभी सुविधाओं से लैस है। जिला अस्पताल में 23 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कैंसर वार्ड में पांच बेड हैं। इसमें तीन पर वेंटीलेटर लगे हैं। उसी के बगल स्पेशल वार्ड में 18 बेड है। तीन डाक्टर, 16 हेल्थ इंप्लाईज को तैनात किया गया है। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज में 20 बेड के वार्ड में 10 डाक्टर, 13 स्टाफ नर्स, पांच वार्ड ब्वॉय व दो सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। रेलवे हास्पिटल में 10 बेड के वार्ड में दो डाक्टर व 14 हेल्थ इंप्लाई तैनात किए गए हैं। हर जगह पर मास्क, किट, सैनिटाइजर व हैंडवॉश सहित सभी सुविधाएं हैं।

कर दिया डिपार्टमेंट को ट्रांसर्फर

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू हास्पिटल में कोरोना के मद्देनजर बनाए गए आईसोलेशन वार्ड सुपर स्पेशलिटी में ट्रांसर्फर कर दिया गया है। इसके लिए मंगलवार को बाहय रोगी विभाग (ओपीडी) को भवन के दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट कर दिया गया है। सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में छह केबिन का आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। प्रत्येक केबिन में टायलेट की फैसिलिटी दी गई है। सभी केबिनों में एक बेड व वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें पूरी तरह से इंफेक्शन फ्री किया जाएगा।

वर्जन

कोरोना को लेकर अलग से वार्ड बनाया गया है। सभी वार्ड में जिन डाक्टर्स, नर्स और स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्हें स्पेशली निर्देश है कि वे बगैर सूचना के छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। सारे वार्ड की निगरानी मैं स्वयं कर रहा हूं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive