-मेयर ने पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को दिए निर्देश

-पीआरडी जवानों के जरिए कैंपस में पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी

GORAKHPUR:

नगर निगम कैंपस में इंट्री करने वालों को अब हर हाल में शुल्क देना होगा। पीआरडी के जवानों के जरिए कैंपस में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। जबकि नगर निगम के अफसरों, पार्षदों और कर्मचारियों के पास बनाए जाएंगे। मेयर सीताराम जायसवाल ने इस व्यवस्था को जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त को पत्र लिख मेयर ने कहा कि नगर निगम कैंपस में वाहनों को बेतरतीब खड़ा करने से आवागमन बाधित होता है। पहले भी कई बार पार्किंग स्थल में ही गाडि़यां खड़ी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं इसके बावजूद कैंपस में इधर-उधर गाडि़यां खड़ी कर दी जा रही है। जिससे ऑफिस आने जाने में दिक्कत होता है। ऐसे में तत्काल पार्किंग व्यवस्था लागू की जाए। मेयर ने सफाई दिया कि इसका उद्देश्य आय बढ़ाना नहीं, बल्कि व्यवस्था को दुरूस्त करना है।

Posted By: Inextlive