GORAKHPUR: कैंट इलाके के गोपलापुर में आईपीएल सट्टेबाजी में रुपये के लेनदेन को लेकर हुई युवक की हत्या के मुख्य आरोपी रसूलपुर निवासी अमन को सोमवार को पुलिस ने वाटर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है। अमन ने सट्टेबाजी के रुपयों के लेन-देन में चार युवकों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसमें सुजीत की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अमन तभी से फरार चल रहा था। सोमवार को एसएसपी शलभ माथुर और एसपी सिटी विनय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 मई की रात कैंट इलाके के गोपलापुर में पांच हजार रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। हमले में चाकू लगने से सुजीत (23) की मौत हो गई थी, जबकि रोहित, दीपक और मुन्ना घायल हो गए थे। पुलिस मुन्ना की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर अमन को गिरफ्तार किया गया। इसके पहले एक जून को हत्या में शामिल अमन के चाचा वीरू पासवान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive