- स्वाट टीम पर गोली दागकर भागने का किया प्रयास

- गौर बरसाइत बंधे के पास से बदमाशों की गिरफ्तारी

GORAKHPUR:

खोराबार एरिया में वारदात को अंजाम देने निकले तीन शातिरों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया। उनके पास से तमंचा, कारतूस और खोखे बरामद हुए। पूछताछ में पता लगा कि तीनों ने एक व्यक्ति के मर्डर की सुपारी ली थी। हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस संबंधित का नाम उजागर नहीं किया। पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी सादिक परवेज, एसएसआई अनिल उपाध्याय की टीम को बदमाशों की लोकेशन मिली। सोमवार को मिली सूचना पर पुलिस टीम गौर बरसाइत के पास पहुंची। दो बाइक सवार युवकों को देखकर पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम पर गोली दागकर बदमाश भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों की पहचान झंगहा के टमठा निवासी भोरिक यादव, रवि कुमार साहनी और तिवारीपुर के बसियाडीह में रहने वाले अजय साहनी के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि उनके पास वाहनों का कोई कागज नहीं है। उसी बाइक से चोरी, छिनैती और लूट करने के लिए निकलते थे। बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive