GORAKHPUR: जिले में लूटपाट, छिनैती, टप्पेबाजी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ करके अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी। पकड़े गए शातिरों के पास से भारी मात्रा में लूट, छिनैती की ज्वेलरी, सामान, कपड़े, बैग और बरतन बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार कर रहे हैं। शहर में टप्पेबाजी करने वाले गैंग के बारे में सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस दौरान यह पता लगा था कि किराए के वाहनों से सफर करने वाले गैंग के सदस्य होली के जुलूस में पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। सूचना मिलने पर शहर में पुलिस टीम एक्टिव हो गई। कैंट थाना के अलावा अन्य जगहों पर शातिरों की तलाश शुरू हो गई। तीन वाहन सवार संदिग्धों के बारे में सूचना मिली। छानबीन में जुटी पुलिस ने घेराबंदी करके कुछ लोगों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ में पता लगा कि उनका बड़ा गैंग है। वह लोग हर जिले में घूम-घूमकर वारदात करते हैं। मथुरा से लौटकर गोरखपुर में घटनाओं को अंजाम देने का प्लान बनाया था। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी करके बदमाशों की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive