- एक हफ्ते पूर्व घोषीपुरवा मोहल्ले से लापता हुए थे सगे भाई

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के घोषीपुरवा मोहल्ले से लापता सगे भाइयों की तलाश के लिए पुलिस-प्रशासन ने एक हफ्ते की मोहलत मांगी है। बच्चों की तलाश में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। हाथ में तख्ती लिए लोगों ने खोए हुए बच्चों को वापस लाने की मांग की। पूर्व पार्षद अशरफ अली के नेतृत्व में डीएम ऑफिस जा रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र और सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने लोगों को शांत कराया। कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। एक हफ्ते के भीतर मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।

एक्सरे टेक्नोलॉजी से पानी में होगी तलाश

प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पानी के भीतर एक्सरे टेक्नोलॉजी से बच्चों की तलाश की जाएगी। घोषीपुरवा मोहल्ले से लेकर रामगढ़ताल तक पानी के भीतर छानबीन कराई जाएगी। अफसरों के आश्वासन पर लोग मान गए। पूर्व पार्षद अशरफ अली, पार्षद मो। अफरोज उर्फ गब्बर, किसान नेता बरकत अली ने धरना प्रदर्शन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। घोषी समाज के लोग बच्चों की खोजबीन सीबीसीआईडी से करवाने की मांग कर रहे थे। यहां बता दें कि शुक्रवार की दोपहर घोषीपुरवा मोहल्ले से सगे भाई अचानक लापता हो गए थे।

Posted By: Inextlive