- सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लौटाए हैंडसेट

GORAKHPUR: शहर में अलग-अलग जगहों पर महीनों पहले अपने मंहगे मोबाइल फोन खो चुके लोगों की हैंडसेट पाने की उम्मीदें पुलिस ने पूरी कर दी। सर्विलांस के जरिए खोए हुए मोबाइल बरामद कर पुलिस ने पीडि़तों को लौटाया। करीब एक करोड़ 38 लाख 730 रुपए के 14 मोबाइल फोन पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पीडि़तों को लौटाए गए। सहजनवा के मिथिलेश पांडेय सहित अन्य लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। कहा मोबाइल फोन मिलने से पुलिस पर भरोसा बढ़ गया। एसपी क्राइम आलोक शर्मा ने बताया कि सभी मोबाइल फोन्स को कड़ी मेहनत के बाद बरामद किया गया है।

शिकायत सामने आने पर उठाया कदम

मोबाइल फोन चोरी होने और खोने की शिकायत लोगों ने एसएसपी शलभ माथुर से की थी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी क्राइम आलोक शर्मा और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने मोबाइल खोने के संबंधित सभी एप्लीकेशन को गंभीरता से लिया। चोरी और मोबाइल गुम होने की शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल प्रभारी राजेंद्र सिंह ने टीम की मदद से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इसमें ज्यादातर मोबाइल फोन महंगे ब्रांड के हैं। सोमवार को ऑनर्स को पुलिस लाइन में बुलाकर उनका मोबाइल लौटाया गया। हालांकि पुलिस की सूचना के बावजूद सिर्फ छह लोग पहुंच सके। अन्य लोगों का इंतजार देर शाम तक होता रहा।

इनके मोबाइल फोन हुए बरामद

कोतवाली क्षेत्र के कोहार टोला निवासी सलोनी प्रजापति

गोरखनाथ क्षेत्र के तरंग क्रॉसिंग निवासी सगुफा परवीन

खजनी के उनवल निवासी गुंजन गुप्ता

चिलुआताल क्षेत्र के रामजानकी नगर नकहा नंबर एक निवासी निशा रावत

धर्मशाला बाजार निवासी इजहार अली

देवरिया जिले के हाटा के विशुनपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार मिश्र

जंगल बहादुर अली निवासी वासिफ अली

कैंट क्षेत्र के इन्द्रानगर निवासी नवनीत यादव

दीवानी कचहरी के अधिवक्ता हरिओम पाठक

मियां बाजार निवासी राजेश पाल

सहजनवा क्षेत्र के पाली निवासी मिथिलेश पांडेय

सिद्धार्थनगर जिले के नदाव गांव निवासी पूजा उर्फ शालिनी

खोराबार के बड़गो-पथरा निवासी आदित्य प्रकाश त्रिपाठी

खोराबार के चनकापुर-सिसवा निवासी अशोक कुमार

Posted By: Inextlive