- राजघाट एरिया का रईस मर्डर कांड

- नामजद आरोपी जा चुका है जेल

GORAKHPUR: राजघाट एरिया के बनकटीचक मोहल्ला निवासी रईस नुसरत उल्लाह वारसी के मर्डर में शूटर का सुराग नहीं लग सका है। नामजद आरोपी को जेल भेजकर पुलिस टीम ने शूटर की तलाश करने का दावा किया था। लेकिन कोरोना से बचाव की तैयारी में शूटर की तलाश पीछे छूट गई। पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

पप्पू ने मारी गोली, नहीं लगा सुराग

22 फरवरी की रात नुसरत उल्लाह वारसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को पुलिस ने मर्डर के नामजद आरोपित अनिल सोनकर को अरेस्ट किया। पुलिस ने दावा किया कि अनिल ने दो करोड़ रुपए लिया था। नुसरत वह रुपए बार-बार मांग रहे थे। इससे आजिज आकर अनिल ने शूटर पप्पू को हॉयर किया। नुसरत उल्लाह वारसी को गोली मारकर शूटर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस की जांच जहां की तहां ठप पड़ी है। पुलिस ने दावा किया था कि अनिल ने शूटर को मर्डर की सुपारी दी थी। लेकिन वह कौन है, कहां का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। तुर्कमानपुर में कई पप्पू रहते हैं। ऐसे में बिना ठोस प्रमाण के किसी को कैसे खोज पाएंगे।

घटना में शामिल शूटर की तलाश की जा रही है। एक टीम इस पर काम कर रही है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा।

- राजेश पांडेय, एसएचओ राजघाट

Posted By: Inextlive