- ताबड़तोड़ हो रही वारदात लेकिन पुलिसिया जांच की है सुस्त रफ्तार

- वारदात की सूचना के बाद से ही उसे टालने में लग जाती है पुलिस

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ की फ‌र्स्ट प्रायरिटी क्राइम कंट्रोल भले ही हो लेकिन उन्हीं की सिटी में पुलिस इसके लिए गंभीर नजर नहीं आती। जहां अपराधी एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस की सुस्त रफ्तार के चलते न तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं और न ही मामलों के खुलासे हो पा रहे हैं। सिर्फ केसेज की संख्या बढ़ रही है, वह भी तब जबकि कई मामलों में पुलिस पीडि़त की गुहार पर भी जल्दी एफआईआर दर्ज नहीं करती। टीपी नगर चौराहे पर फर्म के मुनीम से लूटपाट के मामले की ही बात करें तो 24 घंटे के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वैसे हर मामले की तरह इस मामले में भी पुलिस अधिकारियों के दावे वही पुराने हैं। सीओ कैंट का कहना है कि जल्द ही बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा।

निशाने पर हैं बैंक के ग्राहक

जिले में बैंक से रुपए निकालकर घर जाने वाले ग्राहकों को बाइक सवार बदमाश लगातार निशाना बना रहे हैं। करीब एक माह से जिले में बाइक सवार दो बदमाश वारदात कर रहे हैं लेकिन हर मामले को पुलिस हलके में निपटा दे रही है। पुलिस की सुस्त चाल की वजह से आए दिन कोई न कोई इन बदमाशों का शिकार बन रहा है। इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि सीएम सिटी होने के बावजूद पुलिस इतनी सुस्त कैसे है? क्यों है?

वारदात पर वारदात, नहीं कोई सुराग

04 मई 2017: गोला एरिया के तुर्कवलिया में बुजुर्ग से बदमाशों ने 10 हजार रुपए लूटे।

02 मई 2017: पिपराइच एरिया में आटो से जा रही टीचर से बदमाशों ने पर्स से गहने और नकदी गायब कर दी।

30 अप्रैल 2017: चौरीचौरा एरिया के सथरी गांव में स्वर्ण व्यवसायी से गहने और नकदी लूटे गए।

27 अप्रैल 2017: कैंट एरिया के एनईआर जीएम कार्यालय के पास बदमाशों ने रिटायर रेलकर्मी से 50 हजार रुपए लूटे।

27 अप्रैल 2017: एनईआर जीएम कार्यालय के पास स्कूटी से पति के साथ जा रही महिला के गले से चेन लूटी।

25 अप्रैल 2017: डीआईजी बंगला के सामने महिला बीमा कर्मचारी अल्पना श्रीवास्तव की चेन लूटी गई।

22 अप्रैल 2017: कैंट एरिया के बेतियाहाता में डॉ। वाईडी सिंह के आवास के पास कार का शीशा तोड़कर प्रिंसिपल का ब्रीफकेस चुराया, उसमें नकदी और कई जरूरी दस्तावेज थे।

21 अप्रैल 2017: कैंट एरिया के कूड़ाघाट मोहल्ले में सड़क किनारे खड़े फोर व्हीलर का शीशा तोड़कर पर्स, मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए।

16 अप्रैल 2017: झंगहा एरिया में टेंपो से किराना का सामान बेचकर लौट रहे टेंपो ड्राइवर से बदमाश 50 हजार लूट ले गए।

16 अप्रैल 2017: शाहपुर के जंगल तुलसीराम बिछिया में हनुमान मंदिर के पास पिता-पुत्र से बदमाशों ने गहने लूटे।

08 अप्रैल 2017: खोराबार एरिया के महेवा में चार बदमाशों ने 50 हजार लूटा, केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

06 अप्रैल 2017: चिलुआताल एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने राहगीर को पीटकर नकदी लूटी, सड़क पर गिराकर फरार हुए।

06 अप्रैल 2017: कैंट एरिया के मुंशी प्रेम चंद पार्क के पास कोचिंग संचालक से मोबाइल की लूट

06 अप्रैल 2017: शाहपुर एरिया के आवास विकास कालोनी में छात्रा का मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हुए।

वर्जन

दो लाख रुपए लूट के मामले में केस दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive