-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बीते दिनों आरक्षण केंद्र के पास किया था स्टिंग आपरेशन

-स्टिंग के बाद आरपीएफ की टीम ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के दफ्तर से लिया था टिकट दलाल का फुटेज

GORAKHPUR: रेलवे आरक्षण केंद्र पर सक्रिय टिकट दलाल को आखिरकार आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया। दरअसल, खबर प्रकाशित होने के बाद से ही पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल, गुड्स एंड पार्सल पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी अपनी टीम के साथ लगातार दबिश दे रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी भास्कर सोनी ने टीम के साथ रेलवे आरक्षण केंद्र से टिकट दलाल को पकड़ लिया। पकडे़ गए टिकट दलाल का नाम अलाउद्दीन पुत्र घोड़ेवाली है, जो पिपराइच थाना क्षेत्र के सामदेर का रहने वाला है। आरपीएफ द्वारा पूछताछ में टिकट दलाल ने बताया कि आरक्षित टिकटों का कारोबार करता है। उसे आरपीएफ ने अपराध संक्या 2556-18 के तहत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत अरेस्ट कर लिया है।

24 अगस्त के अंक में हुई थी खबर प्रकाशित

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 24 अगस्त के अंक में 'बस कीमत चुकाइए और कंफर्म टिकट ले जाइए' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद आरपीएफ के कान खड़े हो गए। उसके बाद से ही आरपीएफ की टीम दलालों की तलाश में सक्रिय हो गई। आरपीएफ का दावा था कि वह टिकट दलाल को जल्द से जल्द दबोचा लेगी। लेकिन जब आरपीएफ को मामले की जांच के सहयोग के लिए स्टिंग आपरेशन में इस्तेमाल किए गए विजुअल्स प्रोवाइड कराए गए तो उसकी मदद से आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ कर रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया।

Posted By: Inextlive