- सीबीएसई बोर्ड ने डिक्लेयर किया हाईस्कूल का रिजल्ट

- सिटी के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम

GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। सुबह से ही नवर्स रहे पहली बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ने रिजल्ट देख राहत की सांस ली। दिनभर साइबर कैफे से लेकर स्मार्टफोन पर रिजल्ट देखने का दौर चलता रहा। आर्मी पब्लिक स्कूल की जया सिंह 97.8 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर जिला टॉपर बनी हैं। वहीं, जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल की सौम्या तुलस्यान व पिलर्स पब्लिक स्कूल की मालविका जायसवाल ने संयुक्त रूप से 97.6 परसेंट मा‌र्क्स के साथ जिले में सेकेंड पोजिशन हासिल की है। आर्मी पब्लिक स्कूल के ही निखिल पांडेय व जसपाल सिंह संयुक्त रूप से 97.4 परसेंट मा‌र्क्स लाकर जिले में तीसरी पोजिशन पर रहे।

मा‌र्क्स देख खिले चेहरे

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से पहले से तय तिथि के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 2.30 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। सात साल बाद दसवीं के परीक्षार्थियों ने बोर्ड सेंटर पर परीक्षा दिया था। जबकि सीजीपीए सिस्टम के वक्त होम सेंटर्स पर ही परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे थे। लेकिन इस बार बोर्ड सेंटर जाने से प्रति सब्जेक्ट मा‌र्क्स देखने के लिए स्टूडेंट्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आया। सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपने मा‌र्क्स देखने के लिए एक्साइटेड रहे। मा‌र्क्स देखने के बाद स्टूडेंट्स की टोलियों ने स्कूल पहुंच सफलता का जश्न मनाया। कई स्कूल्स में टॉपर्स को सम्मानित भी किया गया। सीबीएसई बोर्ड सिटी को-ऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि इस बार 10वीं में 12,235 स्टूडेंट्स शामिल रहे। इनमें 140 अब्सेंट रहे और 12095 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले के कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।

फैक्ट फिगर

(2017-18)

- 10वीं में परीक्षार्थियों की संख्या - 12,235

- कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या - 19

Posted By: Inextlive