- बिना हेलमेट पकड़े गए 26,448 बाइक सवार

- डीएल के अभाव में सात हजार ने भरा जुर्माना

GORAKHPUR: शहर में राह चलते नियमों को तोड़ने वाले ट्रैफिक पुलिस को मालामाल बनाने में जुटे हैं। सात माह में ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान के जरिए 65 लाख 78 हजार 700 रुपए की कमाई की है। लोगों की लापरवाही से ट्रैफिक पुलिस भले जुर्माना वसूल रही लेकिन अवेयरनेस के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर इसका असर पड़ रहा है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पब्लिक को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे। इसका असर धीरे-धीरे नजर आ रहा।

बिना हेलमेट वाले ज्यादा, बिना डीएल के थोड़े कम

शहर में ट्रैफिक पुलिस ई चालान कर रही है। ऑनलाइन चालान करके जुर्माना वसूलने के दौरान यह पता लगा है कि सर्वाधिक बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। सात माह के भीतर बिना हेलमेट वालों का 26448 चालान हुआ है। जबकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के मामले में 7017 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। जबकि पब्लिक प्लेस पर पार्किग, तीन पहिया वाहन चलाने के मामले भी सामने आए हैं।

उल्लंघन चालान

बिना हेलमेट के बाइक चलाना 26448

बिना लाइसेंस के वाहन चलाना 7017

विदआउट इंश्योरेंस के ड्राइविंग 5697

पब्लिक प्लेस पर पार्किग 5340

मांगे जाने पर डीएल न देना 3561

बाइक पर तीन सवारी चलना 2781

गलत नंबर प्लेट पर गाड़ी 1923

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन 1358

वाहन चलाते समय हेडफोन यूज 0906

माह चालान जुर्माना

1 जनवरी- 31 जुलाई 19 43432 6578700 1जनवरी- 31जुलाई 18 12021 2617850

1 जनवरी- 31 जुलाई 17 11555 1789800

1 जनवरी- 31 जुलाई 16 13434 1355100

सात माह के भीतर चालान

जुलाई 12354

जून 12001

मई 3225

अप्रैल 4258

मार्च 7949

फरवरी 3321

जनवरी 0324

जागरूकता के लिए ये कैंपेन

विभिन्न स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता कैंपेन

सड़कों पर पोस्टर, बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार

मल्टी मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान

सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक के बीच अवेयरनेस

रैली, नाटक और अन्य माध्यमों से पब्लिक को दे रहे जानकारी

वर्जन

शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लगातार कैंपेन चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। ऑनलाइन कार्रवाई में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का सर्वाधिक चालान किया गया है।

- आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive