- जमकर कटे चालान, अनलॉक में भी नहीं हुआ सुधार

- लाखों रुपए जमा कराकर भी नहीं मान रहे ट्रैफिक रूल्स

जमकर कटे चालान, अनलॉक में भी नहीं हुआ सुधार

- लाखों रुपए जमा कराकर भी नहीं मान रहे ट्रैफिक रूल्स

GORAKHPUR: GORAKHPUR: लॉकडाउन में जहां आमजनों की आवाजाही ठप रही। वहीं घर से निकलने वाले लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का माखौल बनाया। लोगों की लापरवाही से पुलिस ने जमकर चालान काटा। लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ-साथ पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन भी शुरू कर दिया गया है। चालान किए गए लोगों को लेटर भेजकर जुर्माना जमा कराने के लिए सूचित किया जा रहा है।

करोड़ों रुपए का हुआ चालान, भर रहे जुर्माना

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए ख्ब् मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त अन्य किसी की आवाजाही मनाही थी। लेकिन शहर में इसके बावजूद तमाम लोग नियम-कानून तोड़कर घरों से बाहर निकले। आंकड़ों पर गौर करें तो ख्ख् मार्च से लेकर ख्क् अप्रैल के बीच बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए करीब क्क् हजार लोगों को चालान काटा गया। जबकि गलत पार्किग, बिना डीएल के वाहन चलाने, व्हीकल ड्राइव करते समय हेडफोन यूज करने सहित कई अन्य अपराधों का दोषी बताकर पुलिस ने चालान काटा है। अप्रैल, मई और जून माह में यह आंकड़ा करोड़ों रुपए पार कर गया।

चालान ख्ख् मई -क्ब् जून ख्ख् अप्रैल- ख्क् मई ख्ख् मार्च- ख्क् अप्रैल बिना हेलमेट भ्म्7फ् 97फ्फ् क्09ब्क्

गलत पार्किग क्ब्म्ख् 0म्8फ् 0970

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन क्फ्म्फ् ब्फ्8फ् ब्ख्फ्0

मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं क्ख्भ्फ् ख्ख्भ्ख् फ्99क्

बगैर लाइसेंस ड्राइविंग 7म्8 क्9ख्7 फ्79क्

बिना नंबर प्लेट के वाहन ब्78 क्क्ब्8 क्ब्ब्भ्

वाहन चलाते समय हेडफोन यूज फ्म्0 7क्क् क्ख्ब्म्

वर्ष ख्0ख्0 वर्ष ख्0क्9

माह चालान जुर्माना रुपए माह चालान जुर्माना

क्भ् जून तक ब्ब्क्0 ब्87ख्भ्00 जून क्ख्0फ्भ् क्0क्9ब्ख्00

मई क्ब्म्9फ् क्709ब्000 मई फ्फ्9भ् फ्क्ब्9फ्00

अप्रैल क्9ब्09 ख्ब्ख्ब्म्म्00 अप्रैल ब्भ्9म् फ्क्89000

मार्च ? क्क्क्0भ् क्म्9म्क्900 मार्च 8ब्78 ब्भ्7फ्00

फरवरी क्क्08म् क्7फ्क्फ्ख्00 फरवरी फ्फ्97 ख्क्0भ्भ्00

जनवरी भ्ख्क्9 78क्फ्ब्00 जनवरी 0फ्ख्भ् 80क्00

कार्रवाई से बचने का उपाय

हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं, पीछे सवार व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाएं।

वाहन के सभी कागजात को साथ में रखें, चेकिंग के दौरान जांच अधिकारी को दिखाएं।

गलत जगह पर वाहन की पार्किग न करें। ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।

फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट बांधें, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।

वर्जन

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लॉकडाउन में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इमरजेंसी के नाम पर घर से निकले तमाम लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे थे। उनका चालान काटकर कार्रवाई की गई है।

आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive