GORAKHPUR डीडीयूजीयू अब अपना प्राइवेट चैनल शुरू किया है। चैनल का नाम डीडीयू चैनल है। इसके जरिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब घर बैठे आसानी से यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार देख सकेंगे। अवकाश में घर गए स्टूडेंट्स भी अपने मोबाइल व लैपटॉप पर इस चैनल को सब्सक्राइब कर परिसर में हो रहे आयोजन को लाइव देख सकेंगे। डीडीयू प्रदेश का पहला यूनिवर्सिटी है, जो अपना निजी चैनल शुरू किया है।

पर डे मिलेगी इंफॉर्मेशन

इस योजना के तहत चैनल में प्रतिदिन सुबह पूरे दिन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी, जिसे सुनकर छात्र व शिक्षक अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न विभागों में होने वाले सेमिनार व अन्य गतिविधियों में शिरकत कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी में समय-समय पर आने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित विद्वानों व विशिष्ट व्यक्तियों के व्याख्यानों का चैनल के जरिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। चैनल के माध्यम से प्रतिवर्ष दीक्षा समारोह व सांस्कृतिक आयोजनों को भी शहर से बाहर रहने वाले छात्र व शिक्षक लाइव देख सकेंगे।

रिकार्डिग स्टूडियो के लिए प्लेस सेलेक्ट

डीडीयूजीयू वीसी प्रो। वीके सिंह ने कहा कि रिकार्डिग स्टूडियो के लिए प्लेस सेलेक्ट कर लिया गया है। स्टूडियो बनते ही चैनल लांच करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। यह प्रदेश का पहला यूनिवर्सिटी होगा, जिसका अपना प्राइवेट चैनल होगा। प्रदेश के किसी भी यूनिवर्सिटी में अगर कोई अच्छी एकेडमिक गतिविधि होगी तो उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। गोरखपुर के प्रमुख समाचारों की भी इसके जरिये जानकारी दी जाएगी। डीडीयू चैनल के जरिए एकेडमिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रमोट करना हमारा उद्देश्य है।

Posted By: Inextlive