GORAKHPUR: यूपी गवर्नमेंट के निर्देश पर पौधारोपण महाकुंभ-2019 का आयोजन सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में किया गया। इस दौरान जहां सभी प्रमुख और उनके सहकर्मियों ने पौधरोपण कर एक मिसाल पेश की। वहीं इसकी देखभाल के लिए सभी ने संकल्प भी लिया। इसी क्रम में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने सर्किट हाउस रोड, कैंपियरगंज व फर्टिलाइजर में पौधरोपण किया। वहीं कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने अपनी मां उत्तम के साथ अपने आवास परिसर में पौधरोपण किया। डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने सर्किट हाउस रोड व फर्टिलाइजर कैंपस में सीडीओ के साथ पौधारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

यहां भी लगाए गए पौधे

इसी क्रम में डीडीयूजीयू एनएसएस की तरफ से एनएसएस वॉलंटियर्स की तरफ से हीरापुरी टीचर्स कॉलोनी में खाली स्थान पर 700 पौधों को रोपा गया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो। हरिशरण ने कहा कि हमारे देश में नीम, पीपल, आंवला, बरगद आदि का पौधा लगाना पूजनीय है। इसी क्रम में सदर सांसद रवि किशन ने वनटांगिया गांव में पौधे लगाए। वहीं डीपीआरओ हिमांशु राज शेखर ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इंदिरा गांधी ग‌र्ल्स कॉलेज में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी अश्वनी चौबे, प्रिंसिपल डॉ। रमेश सिंह, डॉ। जया, डॉ। पंखुड़ी व स्वाती शुक्ला, सुधीर व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में पौधे लगाए गए। इसी क्रम में गंगोत्री देवी महिला पीजी कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रीना तिवारी व आशुतोष मिश्रा समेत अनिल त्रिपाठी शामिल रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ। पूनम शुक्ला, डॉ। गौरी पांडेय, डॉ। नूतन त्रिपाठी मौजूद रहीं। वहीं मोहद्दीपुर बिजली सब स्टेशन एसडीओ नीति मिश्रा, जेई रामजनक सिंह, जेई राकेश श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ ने मिलकर आम का पौधा लगाया। इसी क्रम में भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। गणेश गोंडा की अध्यक्षता में 52 पौधे लगाए गए। बाबू पुरुषोत्तम दास राधा रमण दास कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। अदिति पांडेय ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। एपी गुप्ता के नेतृत्व में नंदा नगर सामान्य चिकित्सालय में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एसके तिवारी समेत सचिव डॉ। राजेश गुप्ता व डॉ। नदीम अर्शद शामिल रहे। इसी क्रम में पवित्रा डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। सुधाराज लक्ष्मी ने बताया कि नगर विधायक डॉ। आरएमडी द्वारा पौधारोपण किया गया। वहीं, डीएवी पीजी कॉलेज में भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश शुक्ल समेत प्रिंसिपल डॉ। राजकुमारी पांडेय समेत डॉ। पूनम, डॉ। विनोद गुप्ता, डॉ। संजय मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज में पौधारोपण का महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्रमुख शिव जी सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ। रीना त्रिपाठी, डॉ। पूनम सिंह, डॉ। सीएस द्विवेदी, डॉ। अरुण सिंह, डॉ। वृंदा पांडेय, डॉ। पूजा जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive