- 42 डिसे से नीचे गिरकर रविवार को 39.5 डिसे आया मैक्सिमम टेंप्रेचर

- पारा गिरने के बाद भी चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ो ने किया बेहाल

- एक सप्ताह बाद 45 डिसे जा सकता है मैक्सिमम टेंप्रेचर, नहीं मिलेगी राहत

GORAKHPUR: रविवार को पारा भले 2.5 डिसे नीचे गिरा गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को इससे भी कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। उल्टे आने वाले दिनों में अभी गर्मी और सताएगी। शनिवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 42 डिसे से घटकर रविवार 39.5 डिसे आ गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 24.4 डिसे रहा। बावजूद इसके लोग सुबह ही तेज चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़े झेलते रहे। इस बीच भारी उमस ने लोगों का जीना और मुहाल कर दिया। रविवार का पूरा दिन जलते सूरज व तपती धरती के बीच सुबह से ही लोग उबलते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच अगर बादल आए और अगर बारिश नहीं हुई तो स्थिति और खराब हो सकती है।

मई में टूटेगा रिकार्ड

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक मई में गर्मी और सताएगी। 30 अप्रैल से 2 मई के बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 45 डिसे तक पहुंच सकता है। जबकि 3 से 6 मई के बीच बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस बीच अगर बारिश नहीं हुई तो तपन के साथ उमस और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि हालांकि इस बीच हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इससे मौसम में कुछ नमी जरूर आएगी।

बीते पांच दिनों का टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

24 अप्रैल 39.5 24.4

23 अप्रैल 42.0 25.0

22 अप्रैल 41.6 25.6

21 अप्रैल 40.6 25.6

20 अप्रैल 43.0 26.8

Posted By: Inextlive