- सुबह से खिली हल्की धूप, दिन में भी नहीं आई तेजी

- टेम्प्रेचर में आएगी गिरावट

मौसम का तेवर लगातार उठा-पटक मचाए हुए है। पिछले एक हफ्ते लोगों को परेशान करने के बाद मौसम ने फिर अपना रुख बदला है। पिछले दो दिनों से हुए मौसम के इस बदलाव की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं धूप की शिद्दत में भी कमी आई है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का तेवर यूं ही बना रहेगा। एक जून तक बारिश होने की संभावना है। इससे टेंप्रेचर में कोई खास गिरावट या फर्क नहीं आएगा। इसके बाद मौसम साफ रहेगा।

32 डिग्री पहुंचा टेंप्रेचर

मौसम के तेवर में इस कदर फर्क देखने को मिल रहा है कि बीते एक हफ्ते में करीब 8 डिग्री सेल्सियस का फर्क आया है। जहां एक हफ्ता पहले टेंप्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, वहीं अब यह 32 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। मिनिमम टेंप्रेचर में भी करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और अब यह 25 से नीचे आकर 22 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। गुरुवार को मौसम का मिजाज काफी नरम रहा। सुबह से धूप तो खिली, लेकिन लोगों को खास परेशान नहीं कर सकी। दोपहर होते-होते धूप ने तेवर दिखाए, लेकिन कुछ ही देर में यह फिर शांत हो गए। मौसम की इस उठापटक के बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Posted By: Inextlive