GORAKHPUR: शहर के कई इलाके में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया. रात से लेकर सुबह तक बिजली आती-जाती रही. इस बीच इलाके के लोग बिजली और पानी के लिए बेहाल रहे. बिजली निगम के अफसरों को सूचना देने के बाद भी 5.30 बजे सुबह तक सप्लाई ठप रही है. थोड़ी देर के लिए बिजली आई, मगर फिर चली गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 9.30 बजे के करीब सप्लाई आने पर सभी ने राहत की सांस ली.

कटौती से 20 हजार परिवार हुए परेशान

बिजली काटौती और फाल्ट ने बिजली निगम के 24 घंटे निर्बाध सप्लाई देने का दावे पर ब्रेक लगा दिया है. शहर के शक्ति नगर, पादरी बाजार, शिवपुर सहबाजगंज आदि आसपास के इलाके में रात करीब 1 बजे से लाइट गुल हो गई. गर्मी के मारे लोगों की नींद टूट गई और वह अपने छतों पर टहलने लगे. कुछ तो बिजली निगम के अफसरों के मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. परेशान लोग बिजली निगम की व्यवस्था को कोस रहे थे. करीब 2.30 बजे सप्लाई शुरू की गई, लेकिन फिर सुबह 5.30 बजे बिजली गुल हो गई. शक्ति नगर के रहने वाले रंजीत कुमार ने बिजली निगम के जेई और कर्मचारी के मोबाइल पर कॉल की लेकिन नहीं उठा. कुछ देर बाद पता चला कि बिजली निगम के कर्मचारी फाल्ट खोज रहे हैं. जल्द सप्लाई चालू कर दी जाएगी. सुबह करीब 9.30 बजे सप्लाई सामान्य की गई. अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है इसलिए यह समस्या आ रही हैं. इलाके में फाल्ट हुआ था, जिसे ठीक कराकर सप्लाई शुरू कर दी गई है.

Posted By: Syed Saim Rauf