GORAKHPUR:

आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट 4 अप्रैल तक कैंसिल कर दिया गया है। जिन आवेदकों ने स्लॉट की बुकिंग करा रखी है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर टेस्ट की नई डेट भेजी जाएगी। वहीं, इस दौरान नए आवेदन एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे।

आरटीओ भीमसेन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया को कैंसिल किया गया है। स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भी यह व्यवस्था जारी रहेगी। आरटीओ ने बताया कि 4 अप्रैल तक सिर्फ उन्हीं आवेदकों के स्थाई लाइसेंस का काम होगा, जिनके लर्निग लाइसेंस की वैधता 30 अप्रैल को खत्म हो रही है। 4 अप्रैल तक जिनके अप्वाइंटमेंट स्थगित हो रहे है, उनका टेस्ट 15 से 25 अप्रैल के बीच होगा।

Posted By: Inextlive