दिवाली 2019 के ठीक अगले दिन सोमवार 28 अक्‍टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान कृष्‍ण का पर्व गोवर्धन और अन्‍नकूट। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए इन मैसेजेस और इमेजेस को अपने खास लोगों को भेजें ताकि कि वो भी इस त्‍योहार की खुशियां और बढ़ा सकें।


कानपुर। गोवर्धन और अन्नकूट पर्व मनाने से घर में सुख और समृद्धि आती है, ऐसी प्रमुख मान्यता है । यह पर्व विशेष तौर पर गायों से जोड़कर देखा जाता है। इसकी पौराणिक कथा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित है, जिन्होंने अपने हाथ की छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर तमाम गोपालकों की इंद्र के कोप से रक्षा की थी। शेयर कीजिए इस पर्व के लिए लेटेस्ट शुभकामना मैसेज ओर तस्वीरें...

1:हर खुशी आपके द्वार आएजो आप मांगें उससे अधिक पाएंगोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएंऔर ये त्यौहार खुशियों से मनाएंहैप्पी गोवर्धन पूजा...2:लोगों की रक्षा करनेएक उंगली पर पहाड़ उठायाउसी कन्हैया की याद दिलानेगोवर्धन पूजा का पावन दिन आयाहैप्पी गोवर्धन पूजा... 3:कृष्ण जिनका नामगोकुल जिनका धामऐसे श्री कृष्ण भगवान कोहम सबका प्रणाम


हैप्पी गोवर्धन पूजा... 4:कृष्ण की शरण में आकरभक्त नया जीवन पाते हैंइसीलिए गोवर्धन पूजा का दिनहम सच्चे मन से मनाते हैंहैप्पी गोवर्धन पूजा....5:बंसी की धुन परसबके दुःख वो हरता हैआज भी अपना कन्हैयाबड़े चमत्कार करता है

हैप्पी गोवर्धन पूजा....

Posted By: Chandramohan Mishra