Coronavirus Vaccine Guidelines: कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए भारत में बहुत जल्द टीकाकरण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए तैयारी कर ली है। हाल ही में उसने कोरोना वायरस टीकाकरण के लि दिशा-निर्देश जारी किए हैं...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus Vaccine Guidelines: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए इसका टीका बनाने का काम भारत में भी युद्धस्तर पर चल रहा है। केंद्र सरकार ने भी टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रति दिन प्रत्येक सत्र में 100-200 लोगों का टीकाकरण होगा। वैक्सीन लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी होगी। हाल ही में राज्यों को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) सिस्टम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल टीकाकरण और एंटी-कोरोना वायरस टीकों के लिए सूचीबद्ध लाभार्थियों को रियल टाइम पर ट्रैक करने के लिए किया जाएगा। 30 करोड़ आबादी को पहले चरण में लगेगा टीका
कोरोना वायरस टीकाकरण के पहले चरण के तहत, लगभग 30 करोड़ आबादी का टीकाकरण करने की योजना है। टीकाकरण टीम में पांच सदस्य शामिल होंगे। प्रति दिन प्रत्येक सत्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण सत्र में कर्मियों की उपलब्धता, जगह और व्यवस्था के आधार पर 100 से 200 तक लाभार्थियों को कवर किया जा सकता है। कोरोना टीकाकरण में इन लोगों को मिलेगी वरीयता


टीकाकरण में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स और 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को प्राथमिता दी जाएगी। वहीं 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। 50 से 60 वर्ष और फिर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दो कैटेगरी में बांटा जा सकता है। यह वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर तय होगा। टीकाकरण के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरतवैश्विक महामारी कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए नए मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन के दस्तावेज समेत 12 दस्तावेजों में से कोई एक जरूरी होगा। भारत में कुल 99,06,165 लोग हो चुके संक्रमित देश में कोराेना वायरस के मामले 99 लाख पार हो गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,065 नए कोविड -19 संक्रमण के मामले दर्ज हुर्ए हैं। वहीं एक दिन में 354 माैतें हुई हैं। इस तरह से भारत में कुल 99,06,165 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा मृतकों का आंकड़ा 1,43,709 हो गया है।

Posted By: Shweta Mishra