18 से 35 साल की उम्र वालों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। डीआरडीआे सहित देश के कर्इ सरकारी विभागों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।494 पद, डीआरडीओ-सीईपीटीएएमPost : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंटAge : 18-28 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास बीएससी/बीई/बीटेक की डिग्री हों। साथ ही रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 100Last date to apply : 29-08-2018For details : https://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html69 पद, एमजीवीसीएलPost : जूनियर असिस्टेंटAge : 30 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500


Last date to apply : 16-08-2018

For details : www.mgvcl.com/job.php30 पद, एचपीसीएल, मुम्बईPost : क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसरAge : 30 साल    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास कैमिस्ट्री सब्जेक्ट्स से एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 590Last date to apply : 31-08-2018For details : www.hindustanpetroleum.com29 पद, आईआईटी(आईएसएम), धनबाद Post : सीनियर टेक्निकल/ साइंटिस्ट असिस्टेंट व अन्यAge : 35 सालEducational qualification : कंडीडेट्स साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व कंप्यूटर टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 100Last date to apply : 27-08-2018For details : www.iitism.ac.inडिस्टेंस एजुकेशन : रेग्युलर कोर्सेज की अपेक्षा फीस कम, बढ़ते स्कोप के चलते फ्यूचर है ब्राइटरोड टू करियर : जानें कैसे मिलेगी इंटर पास करने वालों को गवर्नमेंट जाॅब

Posted By: Satyendra Kumar Singh