-सरकार ने बढ़ाई मुआवजे की राशि

-पांच लाख देने के बाद और दो लाख

-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने दी जानकारी

DEHRADUN : बीते साल आई आपदा में अपनी जान गंवा चुके लोगों के परिजन को सरकार जॉब देगी। इसके अलावा प्रभावितों को दो लाख रुपए अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जाएगा। मंडे को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने उक्त जानकारी दी। कुमार ने यह भी बताया कि गैरसैंण में प्रस्तावित सचिवालय भवन के खंडों का नाम आपदा प्रभावित एरिया के कस्बे के नाम पर रखा जाएगा।

मिलेगी सरकारी नौकरी

मंडे को प्रदेश में आई भीषण त्रासदी के एक वर्ष पूरे होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम ने आपदा प्रभावितों के लिए तीन प्रमुख घोषणाएं की हैं। प्रभावित परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपदा के बाद दी गई पांच लाख की मुआवजा राशि के बाद दो लाख रुपए और देने की बात कही गई। तीसरी घोषणा गैरसैंण में प्रस्तावित सचिवालय भवन को लेकर गई, जिसमें ये तय किया गया कि भवन व उसके प्रत्येक खंड का नाम आपदा प्रभावित क्षेत्र के एक कस्बे के नाम पर होगा।

Posted By: Inextlive