-मीटिंग में डीसी ने दिया निर्देश

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : डिस्ट्रिक्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिशियल्स अब एरिया का विजिट कर लोगों की प्रॉब्लम से रू-ब-रू होंगे। मंडे को डीसी ऑफिस में हुई मीटिंग में डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में डाइरेक्शन दिया। इस संबंध में पिछले दिनों हुई मीटिंग में सीएम ने डाइरेक्शन दिया था।

हर सैटरडे को होगा इंस्पेक्शन

मंडे को डीसी ऑफिस में हुई मीटिंग में सभी पदाधिकारियों के लिए वर्किग स्ट्रेटजी तय की गई। इसके तहत सभी पदाधिकारी अपने अधीन पड़ने वाले ऑफिस और उनके कार्यो का इंस्पेक्शन करेंगे। इसके साथ ही सभी ब्लॉक में होने वाले मंगल दिवस का भी इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया गया। हर सैटरडे को अधिकारी ऑफिस का इंस्पेक्शन भी करेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर डीडीसी लाल मोहन महतो, एडीसी गणेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर दिलीप कुमार तिवारी, एसओआर अनिल कुमार राय के अलावा डीटीओ, भू अर्जन पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर और आईटीडीए के डाइरेक्टर सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Posted By: Inextlive