शुक्रवार को छात्राओं के सामने आने वाली सुरक्षा संबंधी मुश्‍किलों का हल ढूंढने के प्रयासों की जानकारी देते हुए एक छात्र संसद में महिला एवम बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि सरकार मोबाइल फोनों में पैनिक बटन लाने की योजना पर विचार कर रही है।


महिला सुरक्षा के मद्दे नजर बनायी जाएगी योजना महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेल फोन में एक पैनिक बटन की व्यवस्था करने पर सरकार विचार कर रही है। सरकार ने सभी मोबाइल फोन बनाने वालों से इस सुविधा की संभावना पर काम करने को कहा है। महिला एवम बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को छात्राओं की मुश्किलों पर आयोजित छात्र संसद को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। कई तरह के सुझाव मिले


मेनका गांधी ने बताया कि ये पूछने पर की अपनी सुरक्ष के लिए महिलायें सर्तकता बरतने के लिए किन उपायों का इस्तेमाल करें इस बारे में सुझाव मांगे गए थे। इसका उद्देश्य ऐसे तरीके खोजना था जिससे कि महिलायें आपात स्थिति से बच कर निकल सकें। जवाब में अनेक लोगों ने कई तरह के सुझाव दिए। इनमें विशेष प्रकार के आभूषण जैसे नेकलेस, ब्रेसलेट और अंगूठी आदि पहनने की सलाह भी शामिल थी। सुझावों में कहा गया था कि इन जेवरों में एसओएस मैसेज भेजने वाली सुविधायें उपलब्ध करायी जानी चाहिए।

हालाकि मेनका ने इन उपायों की अनिवार्यता पर नापसंदगी भी जाहिर की और कहा की ऐसे हालात ही क्यों बनने कि महिलाओं को ये उपाय अपनाने पडें पर उन्होंने कहा कि बहरहाल अभी ये जरूरी हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ये उपाय कम खर्चीले और सहज उपलब्ध होने चाहिए ताकि ग्रामीण महिलायें भी आराम से इनका प्रयोग कर सकें। सेलफोन पैनिक बटन है सबसे बेहत विकल्प इसके बाद ही सबको लग रहा है की सभी मापदण्डों के अनुसार सेल फोन में पैनिक बटन होना ही इसका सबसे सही रास्ता है। मेनका ने बताया कि मोबाइल फोन का पैनिक बटन जीपीएस से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा इस बारे में फोन निर्माता कंपनियों से वार्ता चल रही है जल्दी आने वाले कुछ महीनों इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने और ये प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth