बीएसएनएल में तैनात था मृतक हत्या की आशंका।


agra@inext.co.inAGRA : थाना ताजगंज स्थित नगला मेवाती में बीएसएनल पीआरओ का शव नाले में पड़ा मिला। बाइक भी नाले में मिली। परिजनों ने मामले में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। मृतक पीआरओ की एक आंख गायब है। सिर पर भी चोट है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।दोस्त से कर रहे थे बात
बैंक कॉलोनी, राजपुर चुंगी निवासी 40 वर्षीय रविंद्र कुमार सिंह पुत्र ज्ञान सिंह तारघर स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात थे। परिजनों के मुताबिक सोमवार रात 10:30 बजे वह अपने पड़ोसी दोस्त डॉ. रविंद्र सिंह से बात कर रहे थे। इस दौरान एक कॉल आया और वह चले गए। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।रात भर परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह छह बजे पुलिस के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि उनका शव नगला मेवाती के नाले में पड़ा हुआ है। परिजनों के मुताबिक, बाइक नाले में खड़ी हुई थीं। हेलमेट भी बाइक पर लटका था। पीआरओ की दायीं आंख नहीं थी। सिर में भी चोट लगी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के मुताबिक रविंद्र बहुत ही शांत और खुश रहने वाले व्यक्ति थे। वह सभी की मदद करते थे। उनके एक 15 वर्षीय बेटा गौरव है, जो आठवीं में पढ़ता है। पति की मौत पर पत्नी रीना सिंह की रो-रोकर बुरी हालत है।हत्या कर शव फेंके जाने की आशंकापरिजनों के मुताबिक बाइक नाले में खड़ी मिली। यदि दुर्घटना हुई होती तो हेलमेट बाइक पर लटका नहीं मिलता। रविंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह ड्रिंक भी नहीं करते थे। दूसरी ओर पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। पुलिस के मुताबिक जहां दुर्घटना हुई है वहां मोड़ है। माना जा रहा है कि रात में वह मोड़ नहीं देख पाए और नाले में गिर गए। सीओ सदर के मुताबिक दुर्घटना में उनकी मौत हुई है। वहां पर खून से सना हुआ पत्थर भी है जिससे उनका सिर टकराया है। बाइक नाले में पड़ी मिली थी।

एटीएस के निशाने पर सुहैल की पत्नी, होगी पूछताछ

Posted By: Mukul Kumar