रविवार को बजट सत्र शुरू होने से पूर्व मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि बजट सत्र के दौरान सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार होगी फिर चाहे वो जेएनयू विवाद हो या रोहित वेमुला आत्‍महत्‍या का मामला।


सरकार को बहस से परेशानी नहीं मंगलवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार जेएनयू, जाट आरक्षण और रोहित वेमुला समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है। संसद में आज हुई सर्वदलीय बैठक से पहले उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर बहस करने में कोई परेशानी नहीं है। नायडू ने कहा कि हर किसी के पास मुद्दे उठाने का अवसर है लेकिन रूल्स के मुताबिक ही बहस होगी।विपक्ष से की बातचीतवेंकैया नायडू ने ये भी कहा कि संसद सत्र में जीएसटी और रियल एस्टेट बिल का पास होना जरुरी है। गौरतलब है कि जीएसटी बिल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी बातचीत की थी। स्पीकर भी करेंगी बैठक
आगामी बजट सत्र में जेएनयू और असहिष्णुता जैसे कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे की आशंका के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के जरिए बजट सत्र के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रखने की अपील की जाएगी। ये बैठक शाम 6 बजे होगी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth