हाल ही में पाकिस्‍तान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक बड़ा खुलासा किया है। मंत्रालय का कहना है कि पाक इन दिनों स्‍मार्टफोन में पड़े चार ऐप्‍स से मालवेयर वायरस भेजकर भारत की जासूसी कर रहा है। ये ऐप बेहद कॉमन हैं। भारत में इन ऐप्‍स का इस्‍तेमाल बड़ी संख्‍या में लोग कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के स्‍मार्टफोन में वो चार ऐप हैं तो उन्‍हें तुरंत अनइंस्‍टाल करें। सबसे पहले जानें वो चार खतरनाक एेप...


टॉकिंग फ्रॉग:
दूसरे नंबर पर टॉकिंग फ्रॉग ऐप है। यह भी एक एंटरटेनमेंट ऐप है। इस ऐप का प्रयोग हर उम्र के यूजर्स काफी ज्यादा करते हैं।

एमपीजुंक:
चौथा ऐप एमपीजुंक ऐप है। यह एक पॉपुलर म्यूजिक ऐप है। पाक इन ऐप में मालवेयर वायरस भेजकर जासूरी कर रहा है।
यहां भी क्लिक करें: क्या आप जानते हैं नये नोटों का वायरल सच

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra