जैतपुर। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाए। सरकार की इसी मंशा को पूरी करने को लेकर शनिवार को कस्बा स्थित बीआरसी कार्यालय पर निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डायट के प्राचार्य अहिवरन सिंह व बीएसए आगरा राजीव यादव ने किया। संचालन वर्षा चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि अहिवरन सिंह ने कहा कि बदलते युग में बच्चों की पढ़ाई के सिलेबस में काफी बदलाव आया है। इसी के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को नये तौर तरीके सीखना जरूरी है। सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों में अंतर मिटाने के लिए ही सरकारी शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से यह ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएसए राजीव यादव ने बताया कि सीबीएससी बोर्ड सहित अन्य राज्यों की तुलना में यूपी बोर्ड की शिक्षा को उच्च बना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और उसको हम तभी पा सकते हैं, जब हमारे शिक्षक डिजीटलाइजेशन एजूकेशन को समझेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर चार चरणों में बांटा गया है, जिसका यह प्रथम चरण आठ फरवरी से शुरू हो गया जो 12 फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 15 से 19 फरवरी, तीसरा चरण 3 मार्च से सात मार्च तक व आखिरी चरण 12 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार, मनीष गुप्ता, सुनील खैर, अंकित भदौरिया, योगेन्द्र पाल सिंह, धर्मपाल, अजेन्द्र शर्मा, रामरतन, बनवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive