- डिस्ट्रिक्ट के 20 स्कूलों का बीएसए ने किया चयन

-हर स्कूल के लिए 9,444 रुपए का बजट किया निर्धारित

- डिस्ट्रिक्ट के ख्0 स्कूलों का बीएसए ने किया चयन

-हर स्कूल के लिए 9,ब्ब्ब् रुपए का बजट किया निर्धारित

BAREILLY

BAREILLY

परिषदीय स्कूल्स स्टूडेंट्स अब साइंस को पढ़ने की बजाय प्रैक्टिकल के जरिए समझेंगे। मकसद है कि प्रैक्टिकल से स्टूडेंट्स में साइंस के प्रति इंट्रेस्ट पैदा हो सके और वह इनोवेटिव बन सकें। इसके लिए राष्ट्रीय अविष्कार मिशन के तहत जिले के ख्0 स्कूल्स चयनित किए गए हैं। जिनमें जुलाई से प्रैक्टिकल होंगे।

काबिल बनेंगे नौनिहाल

सर्व शिक्षा अभियान के डीसी आरबी माथुर ने बताया गवर्नमेंट स्कूल्स के नौनिहालों काबिल बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने नवाचार योजना के तहत राष्ट्रीय आविष्कार मिशन शुरू किया। इसके तहत उसने नौनिहालों को साइंस प्रैक्टिकल के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रैक्टिकल कराने के लिए किट उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में एससी, एसटी, मुस्लिम बाहुल्य और बालिका स्कूल्स चयनित किए, जिनमें जुलाई से नौनिहालों को साइंस किट की मदद से पढ़ाया जाएगा। सरकार ने चयनित स्कूल्स में साइंस किट मुहैया कराने के लिए 9,ब्ब्ब् रुपए का बजट निर्धारित ि1कया है।

यह स्कूल्स चयनित

भूता-जूनियर हाईस्कूल मेहतरपुर करोड़, फैजनगर, कल्याणपुर नवीन, खाजुरिया संपत्, कस्तूरबा गांधी विद्यालय।

भोजीपुरा-जूनियर हाईस्कूल भोजीपुरा, लक्षि्मयापुर, चौपारा, कस्तूरबा गांधी िवद्यालय।

क्यारा-जूनियर हाईस्कूल लखौरा, बुखारा, कांधरपुर, धारुपुर ठाकुरान, कस्तूरबा गांधी क्यारा।

बरेली-जूनियर हाईस्कूल बालजति, हारुनगला थर्ड, जोगी नवादा, कोहाड़ापीर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय बरेली नगर।

राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के तहत जिले के ख्0 स्कूल्स चुने गए हैं। इनमें जुलाई तक प्रैक्टिकल किट पहुंचा दी जाएगी। इससे स्टूडेंट्स में सांइस सब्जेक्ट के प्रति रुचि पैदा होगी।

आरबी माथुर, डीसी सर्व शिक्षा अभियान

Posted By: Inextlive