केंद्र सरकार 2G और 3G नेटवर्कों के लिये नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रही है. अगले चरण में यह नीलामी 25 फरवरी से शुरु होगी. दूरसंचार विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुये इस बात की जानकारी दे दी है.

चार बैंडों में होगी नीलामी
खबरों की मानें तो नोटिस इन्वाइटिंग एप्लीकेशन्स (एनआईए) ने अपने टाइम टेबल को अपडेट कर दिया है. इसके अनुसार, आवदेन देने की अंतिम तारीख 6 फरवरी है, जबकि नीलामी 25 फरवरी से शुरु होगी. आपको बताते चलें कि इस स्पेक्ट्रम की नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज के चार बैंडों में फ्रीक्वेंसी के लिये की जायेगी. फिलहाल सभी कंपनीज ने आवेदन प्रक्रिया के लिये पूरी तैयारी कर ली है.
64,840 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अभी तक के सबसे बड़े दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी की परमीशन दे दी है. हालांकि इस नीलामी के जरिये सरकार ने कम से कम 64,840 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर सरकार यह राशि इकठ्ठा कर लेती है, तो यह नीलामी के तौर पर मिलने वाली सबसे बड़ी रकम होगी. इससे पहले पिछले साल फरवरी 2014 में यह नीलामी हुई थी, जिसमें सरकार ने 62,162 करोड़ रुपये जुटाये थे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari