- डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ- विद्या भारती के 30 वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मेरठ। अगर गांव में ढाई एकड़ तक भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी जाती है तो यूपी सरकार वहां मिनी स्टेडियम बनाने को तैयार है। योगी सरकार भी केंद्र सरकार की तरह ओलंपिक स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को इनाम राशि प्रदान करेगी। यह बात खेलमंत्री चेतन चौहान ने विद्या भारती के 30 वें अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान कही।

 

पहली बार खिलाड़ी बने खेल मंत्री

खेलमंत्री चेतन चौहान ने कहा कि खिलाडि़यों की सुख सुविधाओं और आर्थिक स्तर पर पर कोई कमी नहीं आएगी। योगी सरकार ने 11 विभागों में क्लास सेकेंड से लेकर नीचे तक की नियुक्तियों की घोषणा की है।

 

धूमधाम से शुभारंभ

डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा व खेलमंत्री चेतन चौहान ने मेरठ के गौरवमयी इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु मंदिरों का इतिहास तथा औघड़नाथ मंदिर सहित मेरठ क्रांतिधरा से जुड़े सभी स्थलों को दर्शाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक व शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने व्यायाम योग, सामूहिक समता, घोष प्रदर्शन, मल्लखंभ, एरोबिक्स, जूडो, जुंबा आदि का प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतेंद्र, श्रीराम अरावकर, विद्या भारती संरक्षक ब्रह्मादेव, राष्ट्रीय महांमंत्री ललित बिहारी, राष्ट्रीय मंत्री हेमचंद, शिवकुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, प्रांत संगठन तपन, अरूण जिंदल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रियांशु, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज, प्रवेश आदि मौजूद रहे।

 

पूजा ने तोड़ा रिकार्ड

इलाहाबाद की पूजा पटेल ने 3000 मीटर की रेस को 11.07 मिनट में तय कर गत वर्ष के 11.48 समय के रिकार्ड को तोड़ा।

ये रहा परिणाम

400 मीटर अंडर 17 रेस- शिवम चैधरी आजमगढ

400 मीटर अंडर 14- शाहजहां अलवर

400 मीटर अंडर 19- दिवाकर आर्य रायबरेली

400 मीटर अंडर 17 रेस- यमेश्वरी निषाद भोपाल

400 मीटर अंडर 14 रेस- बहिन पूजा जाट चुरू राजस्थान

400 मीटर अंडर 19- स्नेहा वर्मा मध्यप्रदेश

3000 मीटर अंडर 17 रेस- गंगाराम बिंद इलाहाबाद

उंची कूद अंडर 17- आयुष मिश्रा रायबरेली

 

सुरेश राणा करेंगे सम्मानित

शनिवार को सुबह 9 बजे गन्ना मंत्री सुरेश राणा विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित करेंगे। वहीं शाम को 6 बजे आपूर्ति एंव खाद्यमंत्री अतुल गर्ग बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृति कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Posted By: Inextlive