पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यपाल पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रशासन में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।


कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य वक्ताओं के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रशासन में दखल देने का आरोप लगाया है। बिमान बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल विधानस भा के प्रशासन में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि राज्यपाल भाजपा के सदस्य की तरह काम कर रहे हैं। वह भाजपा द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा बन गए हैं।

वर्तमान में राजभवन भाजपा का कार्यालय बन गया
टीएमसी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्यपाल भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और राजभवन भाजपा का कार्यालय बन गया है। यह भी दावा किया कि भाजपा लोगों की हार और जनादेश को स्वीकार नहीं कर रही है और अनुच्छेद 355 या 356 के साथ पिछले दरवाजे से प्रवेश खोजने का प्रयास कर रही है। टीएमसी घोष ने कहा राज्यपाल भाजपा के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं। ममता बनर्जी राज्यपाल की भूमिका के संबंध में पीएम को पहले ही दो-तीन पत्र लिख चुकी हैं।


विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई गाैरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों घमासान मचा है। यहां पर विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 294 में से 213 सीटें और भाजपा को 77 सीटें मिली। वहीं कांग्रेस, वामदलों और इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के संयुक्त मोर्चा को मात्र एक सीट मिली। यह सीट भी आईएसएफ ने ही जीती है। भाजपा में शामिल हुए टीएमसी नेता चुनाव के बाद से एक बार फिर घर वापसी कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra