राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कवियित्री शैलतनया श्रीवास्तव के काव्य संग्रह 'चलते-चलते' व पुस्तक 'सिया राम मय सब जग जानि' का किया विमोचन

ALLAHABAD: साहित्यिक व सामाजिक संस्थान त्रिवेणी सहाय स्मृति संस्थान की ओर से सोमवार को शंकरलाल मेमोरियल हॉल में विमोचन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कवियित्री शैलतनया श्रीवास्तव के काव्य संग्रह 'चलते-चलते' और पुस्तक 'सिया राम मय सब जग जानि' का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि कविता में कवि के द्वारा अपने भावों को व्यक्त किया जाता है। इसमें व्याकरण की अशुद्धियों को नहीं देखा जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र नाथ सिंह व प्रो। निर्मला अग्रवाल ने काव्य संग्रह के लिए बधाई दी। अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो। केजी श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर डॉ। प्रदीप भटनागर, कल्पना सहाय, रेनू राज सिंह, डॉ। बालकृष्ण पांडेय, केके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive