-गवर्नर के पर्सनल स्टाफ ने आयोजकों से प्रोटोकॉल पर उठाया सवाल

PATNA: सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में बुधवार को वीमेंस इन इंडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में चीफ गेस्ट के रूप में गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा ने हिस्सा लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए नारी उत्थान में भारतीय संस्कृति का प्रमुख योगदान है। महिलाओं का भारतीय संस्कृति के आधार पर ही संभव है न कि पश्चिमी संस्कृति से। उन्होंने वीसी डॉ वाईसी सिम्हाद्री का प्रोग्राम में लेट से पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुझे पता होता कि वीसी के पास समय नहीं, तो मैं प्रोग्राम में नहीं आती, साथ ही कैंपस में परीक्षा चल रही है। प्रोग्राम की वजह से स्टूडेंट्स को परेशानी हुई होगी। उन्होंने अपने पर्सनल स्टाफ के साथ वीसी के लेट से पहुंचने पर हुई नोक-झोंक पर खेद प्रकट किया।

आप सवाल पूछने वाले कौन हैं?

सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित प्रोग्राम में गवर्नर एवं वीसी दोनों आमंत्रित थे। वीसी पीयू के पार्ट थर्ड के एग्जाम का जायजा लेने के कारण लेट से पहुंचे थे। गवर्नर के साथ पर्सनल स्टॉफ ने प्रोटोकॉल की हवाला देते हुए वीसी के अनुपस्थिति रहने पर सवाल किया। सादे लिबास में होने के कारण आयोजकों ने पूछा कि आप वीसी के बारे में सवाल पूछने वाले कौन हैं। इसी बीच, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एनके चौधरी के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

Posted By: Inextlive