भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गाेगोई को सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। इस बाबत गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)सरकार ने सोमवार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित कर रहे हैं, जहां नामित सदस्यों के रिटायर होने से रिक्तियां हैं। यह नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 8 की धारा (1) की उपधारा (a) और धारा (3) के तहत किया गया है।

केटीएस तुलसी के रिटायर होने से थी वैकेंसी

राज्यसभा में यह वैकेंसी केटीएस तुलसी के रिटायर होने की वजह से है। गोगोई ने पांच जजों की उस पीठ का नेतृत्व किया था, जिसने पिछले साल 9 नवंबर को संवेदनशील अयोध्या भूमि विवाद का फैसला सुनाया था। एक महीने बाद वे सीजेआई के पद से रिटायर हो गए थे। उन्होंने उन बेंचों का भी नेतृत्व किया था जिसमें सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और राफेल फाइटर जेट डील मामले में निर्णय दिया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh