- कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटन गवर्नमेंट हाई स्कूल में हैं टीचर

- दो देशी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, एक स्पलेंडर बाइक व मोबाइल बरामद

PATNA : टीचर कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटन आ‌र्म्स सप्लायर निकला। कुख्यात क्रिमिनल्स के साथ-साथ वह नक्सलियों को भी बड़े स्तर पर देशी पिस्टल व बंदूक की सप्लाई करता था। अपने साथियों के साथ मिलकर कौशलेन्द्र अक्सर नेपाल, बनारस, बक्सर का चक्कर लगाया करता था। वहां के दुर्दात क्रिमिनल्स व नक्सलियों से उसके बेहतर रिलेशन हैं, जिन्हें वह अक्सर आ‌र्म्स की सप्लाई करता था। पालीगंज के मसौढ़ा एरिया का रहने वाला कौशलेन्द्र गवर्नमेंट हाई स्कूल में टीचर है। पटना पुलिस की टीम ने शिवम शर्मा उर्फ नागा और उपेन्द्र कुमार के साथ दानापुर के शिवाला चौक के पास घेराबंदी कर अरेस्ट किया। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, एक स्पलेंडर बाइक और मोबाइल बरामद किया। दरअसल, एसएसपी मनु महाराज को इनकी भनक मिल चुकी थी।

कुख्यात को करता था सप्लाई

दानापुर के एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने शाहपुर थाना के एसएचओ मैनेजर राम के साथ मिलकर रेड किया और तीनों को अरेस्ट कर लिया। कौशलेन्द्र और उनके साथी का रिलेशन बिहटा के कुख्यात क्रिमिनल मनीष यादव और फुलवारी के गुड्डू खां से भी है। कौशलेन्द्र इन दोनों कुख्यात क्रिमिनल को अक्सर आ‌र्म्स व कारतूस की सप्लाई किया करता था। इसके एवज में इन्हें मोटी रकम मिला करती थी। इस बात का खुलासा अरेस्टिंग के बाद हुए पूछताछ के दौरान तीनों ने किया।

Posted By: Inextlive