देहरादून, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कर रहे व्हीकल्स पर एक माह के भीतर जीपीएस लगाए जाएंगे. रैमकी कंपनी की ओर से किसी भी वाहन पर जीपीएस नहीं लगाया गया है. ऐसे में वाहन किस समय कहां है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मेयर ने सभी वाहनों पर जल्द जीपीएस लगाने के आदेश दिए हैं.

30 वाडरें में वेस्ट कलेक्शन

रैमकी कंपनी की ओर से 30 वार्डो में कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है, जबकि 1 अप्रैल से अन्य 30 वार्डो में वोस्ट कलेक्शन किया जाना है. कंपनी की ओर से 35 नए वाहन और निगम की ओर से 70 वाहन कंपनी को सुपुर्द किए गए हैं. किसी भी व्हीकल्स पर जीपीएस नहीं लगाया गया है. जिसकी वजह से कौन व्हीकल्स कब कहां है इसका पता लगाना मुश्किल है. जबकि कंपनी का दावा था कि व्हीकल्स की मॉनिटरिंग करने के लिए जीपीएस लगाए जाएंगे और सभी अधिकारियों के फोन पर इसकी कनेक्टिविटी की जाएगी, लेकिन अभी तक एक भी वाहन पर जीपीएस नहीं लगाया गया है. जिससे कूड़ा उठान में लापरवाही की जा रही है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने कंपनी को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द व्हीकल्स पर जीपीएस लगाए, जिससे कूड़ा कलेक्शन में तेजी आएगी. जिन वार्डो में व्हीकल्स लगाए गए हैं. वह वेस्ट कलेक्शन में लापरवाही कर रहे हैं, उनका कहना है जल्द से जल्द व्हीकल्स में जीपीएस लगाया जाए.

Posted By: Ravi Pal