- पीवीवीएनएल की बिजली के बिल में पारदर्शिता लाने की पहल

- अगले माह से नई मशीन से मिलने लगेगा उपभोक्ताओं को बिल

mitendra.gupta@inext.co.in

Meerut। अब आपके बिल में कोई गड़बडी नहीं मिलेगी। क्योंकि अब जीपीएस वाली मशीन से आपको बिजली का बिल मिलेगा। पीवीवीएनएल ने बिजली के बिल में पारदर्शिता लाने के लिए नई पहल शुरू की है। अगले माह से नई मशीन से उपभोक्ताओं को बिल मिलना शुरू हो जाएगा।

उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

जीपीएस लगी मशीन से बिजली का बिल देने से मेरठ के चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। अब उनका बिल गलत नहीं आने का।

फोटो भी खींचना होगा

बिल बनाने वाले को बिजली का बिल बनाते समय वहां का फोटो भी खींचना होगा। जिससे यह पता चल सके कि वह कहां-कहां गया। कर्मचारी ने किसका बिल बनाया और किसका नहीं।

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

जीपीएस लगी मशीन से कर्मचारी पर निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। जिससे कर्मचारी पर निगरानी रखी जाएगी।

तीन सौ अधिक कर्मचारी लगे हैं

बिजली का बिल बनाने के लिए चार सौ से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। जोकि घर-घर जाकर बिजली का बिल बनाते हैं।

गलत बिल की शिकायत

बिजली घरों पर गलत बिजली के बिल की शिकायत बहुत अधिक आती हैं। यही नहीं शिकायत यहां तक आती है कि घर बैठे ही कर्मचारी उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बना देते हैं। जिसके कारण बिलों में खासी गलतियां आती हैं।

कंपनी से बात हो गई। अगले माह तक वह मशीन मंगा लेंगे। जीपीएस लगी मशीन से लोगों को सही बिल मिलेगा। साथ ही इस काम में पारदर्शिता भी आएगी। अब कर्मचारी घर बैठे ही उपभोक्ताओं के बिजली के बिल नहीं बना सकेगा। इससे उपभोक्ताओं और विभाग दोनों को ही लाभ होगा।

राधेश्याम यादव, चीफ इंजीनियर, पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive