Jamshedpur : ग्र्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमन के एनएसएस द्वारा एनएसएस यूथ वीक सेलीब्रेट किया जा रहा है.

सुनी और सुनायी स्वामी विवेकानंद की दास्तां
 इसका आयोजन 12 से 19 जनवरी तक होगा। मंडे को इसका इनॉगरेशन ग्रेजुएट कॉलेज में हुआ। इस मौके पर कल्चरल प्रोग्र्राम का भी आयोजन किया गया। पूजा सिंह ने भरतनाट्यम डांस के जरिए गणेश वंदना की प्रस्तुति की। इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा एनएसएस के वोलेंटियर्स ने एनएसएस सांग की भी प्रस्तुति की।
मिली जानकारी
इस मौके पर एनएसएस वोलेंटियर्स ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर अपने विचार दिए। एनएसएस वोलेंटियर निधि कुमारी ने स्वामी विवेकानंद की जिंदगी के बारे में बताया। प्रोग्राम को मैथ्स के एचओडी अमिताभ बोस ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ब्रिटिश रूल में भी इंडियन्स का स्टैंडर्ड ऊंचा उठाया।
आज भी प्रासंगिक है बातें
ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने ‘धर्म’ पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि आज भी स्वामीजी की बातें काफी यूजफुल हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से एनएसएस में शामिल होने व इससे बेनिफिट उठाने की बात भी कही। प्रोग्राम में रंजना दत्ता, एनएसएस की रमा सुब्रमण्यम व डॉ किरण शुक्ला सहित अन्य प्रेजेंट थीं।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive