नगर आयुक्त ने घूसखोर बाबू को किया सस्पेंड, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

निगम में जड़े जमा रहे करप्शन के खिलाफ पार्षद शासन से करेंगे कंप्लेन

BAREILLY:

एंटी करप्शन टीम के हत्थे रंगे हाथों चढ़े जलकल के घूसखोर बाबू ताहिर हुसैन को कोतवाली पुलिस ने वेडनसडे को जेल भेज दिया है। ट्यूजडे को एंटी करप्शन की टीम ने जलकल विभाग के ही एक बाबू की शिकायत पर ताहिर हुसैन को ख्000 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद देर शाम नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने घूसखोर बाबू के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वेडनसडे को घूसखोर बाबू को सस्पेंड कर उसके खिलाफ की गई विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भी भेजी जा रही है।

रिश्वत पर फिर घिरा निगम

पहले टैक्स फर्जीवाड़े का बवाल, फिर स्वास्थ्य विभाग में अंदरूनी कलह और मुख्य सफाई इंस्पेक्टर की रिश्वतखोरी का मामला और फिर जलकल विभाग के बाबू का घूस लेते रंगे हाथों पकड़े जाना। पिछले एक महीने में नगर निगम में एक के बाद एक हो रहे घपलों व फर्जीवाड़ों के धमाकों ने जनता और उनके जनप्रतिनिधियों को हिला कर रख दिया है। निगम में आए दिन हो रहे करप्शन व घोटालों के खुलासे से परेशान पार्षद अब बगावती तेवर में आने लगे हैं। निगम में मजबूती से जड़े जमा चुके करप्शन के खिलाफ एकजुट हो रहे पार्षदों को इस नए घूसकांड से झटका लगा है। पार्षद अब करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज को शासन तक ले जाने की तैयारी में हैं।

Posted By: Inextlive