JAMSHEDPUR : ग्राम विकास केंद्र ने जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गए सुपर कप फुटबॉल के एक मुकाबले में दलमा टाइगर्स को 5-3 से पराजित कर दिया।

दोनों ही टीमों के बीच शुरुआत से आक्रामकता देखने को मिली। खेल के नवें मिनट में दलमा टाइगर्स के बाबूलाल सिंह ने गोल कर विपक्षी टीम को यह बता दिया कि उनके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला। लेकिन ग्राम विकास केंद्र की सेना भी इतनी आसानी से हार मानने के मूड में नजर नहीं आ रही थी। ग्राम विकास केंद्र के शंबू लोहार ने 17वें मिनट में शानदार गोल कर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया। अभी इस झटके से दलमा टाइगर्स उबरने का प्रयास ही कर रहा था कि वीर हेंब्रम ने 23वें मिनट में दूसरा गोल दे मारा। अभी दलमा टाइगर्स संभल भी नहीं पाया था कि एक मिनट बाद ही शंभू लोहार ने तेजी से आगे बढ़ते हुए टीम के लिए तीसरा गोल दे मारा। 3-1 से पिछड़ने के बाद दलमा टाइगर्स के हौसले पस्त होते नजर ओ। मध्यांतर के बाद भी ग्राम विकास की आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। खेल के 55वें मिनट में शंभू लोहार ने अपना तीसरा गोल कर विरोधी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया। लेकिन दलमा के टाइगर्स इतनी आसानी से हार मानने के मूड में नजर नहीं आ रहे थे। बिदेश बेसरा ने 69 व 75 वें मिनट में लगातार दो गोल टीम को जीत के लगभग करीब ला दिया था, लेकिन 81वें मिनट में ग्राम विकास केंद्र के गोल दाग उसके जबड़े से जीत छीन ली। रफ प्ले के लिए रेफरी ने दलमा टाइगर्स के प्रभाकर व रविंद्र माझी को पीला कार्ड दिखाया, जबकि दो पीला देखने वाले प्रभाकर औरेंज को मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के रेफरी डी मुंडुया, किशन टुडू, ओम प्रकाश करुआ व सिंगराय कालुंडिया थे।

Posted By: Inextlive