- आवेदनों में पाई गई थी गड़बडि़यां

- मेरठ से इंचौली और पावलीखास से भी हैं फर्जी आवेदन

Meerut । एलटी ग्रेड की शिक्षक नियुक्तियों के लिए फर्जी आवेदन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। सत्यापन के दौरान संबंधित बोर्ड व यूनिवर्सिटी से डॉक्यूमेंट्स का मिलान करने के बाद ही आवेदनों के फर्जी होने का पता लगा है। जिसके चलते अब जेडी कार्यालय से 29 फर्जी आवेदकों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

यहां से हैं फर्जी आवेदन

शिक्षा विभाग ने इन फर्जी आवेदकों पर एफआईआर दर्ज कर दी है। इन फर्जी आवेदनों में मेरठ, लखनऊ, बरेली, हिमाचल प्रदेश, पूर्वाचल, बुदेलखंड आदि जगह से ही फर्जी आवेदन शामिल हैं। इनमें मेरठ से पावलीखास और इंचौली के एक-एक फर्जी आवेदन सामने आए हैं। दोनों ही आवेदन महिलाओं के हैं। फिलहाल अभी तक 29 ही फर्जी आवेदन हैं। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि अभी और भी फर्जी आवेदन हो सकते हैं। क्योंकि अभी सत्यापन का काम चल रहा है। सत्यापन होने के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आखिर अभी और कितने और फर्जी आवेदन हैं।

अभीतक जो भी फर्जी आवेदन पकड़ में आए हैं उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इसके अलावा अभी और भी फर्जी आवेदन होने की संभावना है।

डॉ। महेंद्र देव, जेडी

Posted By: Inextlive