जीटी रोड साइड में बनेगी न्यू ओपीडी, 270 करोड़ का प्रोजेक्ट किया मंजूर

KANPUR: हैलट में न्यू ओपीडी बनाने का रास्ता साफ हो गया है। जीटी रोड साइड ओल्ड मेस की बिल्डिंग गिराकर वहां पर न्यू ओपीडी के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने यह प्रोजेक्ट शासन को भेजा था। प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। यह जानकारी हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ। आरके मौर्या ने दी। न्यू ओपीडी का लुक मार्डन होगा। पेशेंट्स को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी।

आठ मंजिला हॉस्टल बनेगा

डॉ। आरके मौर्या ने बताया कि मेडकिल कॉलेज के अंदर 3 हजार स्टूडेंट्स के रहने के लिए नया हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके अलावा हैलट में न्यू ओपीडी बनाई जाएगी। इन दोनों प्रोजेक्ट का प्रपोजल शासन को भेजा गया था। दोनों प्रोजेक्ट की लागत करीब 270 करोड़ है। न्यू ओपीडी 6 मंजिला बनाई जाएगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में 8 मंजिला हॉस्टल बनाया जाएगा। अब फाइल फाइनेंशियल डिपार्टमेंट में भेजी गई है। वहां से परमीशन मिलते ही निमार्ण शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि न्यू इयर में न्यू ओपीडी व न्यू हास्टल की बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive